एक ना एक ऐसा दोस्त सभी को मिलता है! बंदर का video हुआ वायरल
Fri, 29 Jul 2022-11:41 pm,
सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में एक बंदर एक पहिए पर झूलता नजर आ रहा है. बंदर का एक दोस्त बंदर भी वहां बैठा दिखाई दे रहा है. दोस्त बंदर को पता नहीं क्या सूझता है कि वह दौड़कर पहिए पर चढ़ा और पहिए को इतनी तेजी से घुमाया कि पहिए पर बैठा बंदर काफी देर तक पहिए के साथ घूमता रहा. वीडियो को देखकर यूजर्स कह रहे हैं कि सभी लोगों को एक ना एक ऐसा दोस्त मिलता ही है, जो दोस्तों की टांग खींचने का कोई मौका नहीं छोड़ते.