ये क्या? खाने की प्लेट में ज़िंदा हुई मछली
Nov 15, 2022, 19:31 PM IST
Funny video: आप सोच रहे हैं कि आज खाने में मछली मिलेगी लेकिन आपकी प्लेट में पड़ी मछली हिलने लगे तो? सुनकर अजीब लगता है न लेकिन ऐसा ही कुछ इस वायरल वीडियो में हुआ है जहाँ आदमी के खाने की प्लेट में पड़ी मछली जिन्दा हो गई.