अरे वाह! बाथरुम में साबुन से नहा रहे हैं ये तीन क्यूट चिंपैंजी, वीडियो देख पब्लिक हुई हैरान
Feb 19, 2023, 15:55 PM IST
Funny chimpanzee Video: सोशल मीडिया पर हम कई सारे फनी ( funny) वायरल (viral) वीडियो (video)को देखते हैं उनमें से कई वीडियो ऐसे होते हैं, जिसे लोग बार-बार देखना पसंद करते हैं अब ऐसे में चिंपैंजियों(chimpanzee) का मज़ेदार वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में तीन चिंपैंजी साबुन ( soap)लगा कर जमकर नहा ( bath) रहे हैं. यूजर्स इस वीडियो को पसंद ( like) कर रहे हैं, चलिए आपकी भी दिखाते हैं ये वायरल वीडियो..