अंकल का फल बेचने का अनोखा तरीका, यूजर्स बोले ऐसे कौन करता है भाई?
Sep 14, 2022, 12:00 PM IST
सोशल मीडिया पर इन दिनों अलग -अलग तरह के फनी वीडियो खूब छा रहे हैं. ऐसे ही फल बेचने का फनी वीडियो लोगों को खूब हंसा रहा है, जिसमें एक अकंल डरावने और कॉमेडी अदांज में फल बेचते नजर आ रहे हैं. कभी तरबूज तो कभी पपीते को काटकर जोर से चिल्लाते हैं तो कभी बड़े ही फनी -फनी एक्सप्रेशन देते हैं. लोगों को ये फल बेचने का अनोखा तरीका काफी लुभा रहा है. वहीं यूजर्स भी इस वीडियो पर बेहद फनी कमेन्टस कर रहे हैं. इटंरनेट पर भी वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है....