Bhopal में G-20 सम्मेलन का आखिरी दिन, 170 मंत्री-प्रतिनिधि रहेंगे उपस्थित
Jan 17, 2023, 08:22 AM IST
भोपाल में G20 के विशेष सम्मेलन का आखरी दिन है, इस समापन समारोह मे राज्यपाल मंगू भाई पटेल होंगे शामिल. बता दें 'थिंक' 20 ग्लोबल गवर्नेस विद लाइफ वैल्यू एंड वेल बीइंग पर चर्चा की जाएगी वहीं सम्मेलन में 170 से अधिक मंत्री और प्रतिनिधि शामिल होंगे और अधिक जानकारी के लिए देखिए पूरी वीडियो...