Gadhe Ka Dost: गधे का दोस्त बना पाकिस्तानी शख्स, दोनों की चर्चा सुन हिल जाएगा दिमाग
Mar 08, 2023, 07:16 AM IST
Gadhe Ka Dost: सोशल मीडिया में एक पाकिस्तानी शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है. इससे देखा जा सकता है कि वो गधे के साथ मस्ती कर रहा है और वो तेजी से उसके सामने चिल्लाने लगता है. कुछ देर बाद गधा भी उसकी जवाब देने लगता है. अब फनी वीडियो वायरल होने पर लोग काफी मजे ले रहे हैं. वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि सीमा के उस पार अफीम की ज्यादा खेती होने लगी है. आप भी देखें चचा जान का वीडियो और मजे लें...