गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल गाने पर झूमी बच्ची, वीडियो ने जीता लोगों का दिल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिमसें देखा जा सकता है कि कचरा वाली गाड़ी पर 'गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल' गाना बज रहा था. जब यह गाड़ी आई तब बच्ची गली में ही खड़ी थी. जैसे ही यह गाना बजा, बच्ची तुरंत दोनों हाथ उठाकर डांस करने लगी. देखिए Video