गजराज ने की गाड़ी की क्वालिटी चेक, मजेदार video हो रहा वायरल
Sep 28, 2022, 18:13 PM IST
जंगल के रास्तों से गुजरते हुए कई बार लोगों का सामना जंगली जानवरों से हो जाता है. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक कार सवार का सामना हाथी से हो जाता है. हाथी ने पहले गाड़ी के टायरों को दबाया फिर बोनट पर बैठकर देखा. इस चेकिंग में गाड़ी का अगला हिस्सा टूट भी गया. इसके बाद किसी तरह कार सवार ने वहां से भागकर अपनी और गाड़ी की जान बचाई.