Operation Pink: `PP Jewellers` के ज्वैलरी शोरुम में 2000 के पिंक नोट को गोल्डन करने का चल रहा बड़ा खेल
Operation Pink: ज़ी न्यूज़ के खुफिया कैमरे पर देश के कई नामी-गिरामी ज्वैलरी शोरुम में दो हजार के नोटों के बदले सोना यानी गोल्ड बेचने के खेल का खुलासा हुआ है. इस खुलासे में आप देखेंगे कि कैसे बड़े बड़े ज्वैलर्स...कालेधन के बदले गोल्ड बेचने के लिए तैयार बैठे हैं. इससे ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.