Ganesh Chaturthi 2022: गणपति के दर्शनों के लिए सुबह से ही लगी कतार, सिद्धिविनायक मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Aug 31, 2022, 15:04 PM IST

पूरे देश में घर-घर, मंदिर-मंदिर गणेश जन्मोत्सव का उल्लास छाया हुआ हैं. ऐसे में खरगोन शहर के प्राचीन प्रसिद्ध सिद्ध विनायक गणेश मंदिर में गणेशजी के दर्शनों के लिए अलसुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी, बता दे इस मंदिर में आदमकद में बैठे गणेशजी की विशाल अलौकिक प्रतिमा है, जिसके दर्शन करने से श्रद्धालुओं को राहत एवम सुखद अनुभूति होती है. इतना ही नहीं इस मंदिर में मनोकामना के लिए मंदिर के दरवाजे पर रक्षा सूत्र भी बांधते है और मनोकामना पूरी होने पर भगवान गणेशजी को वस्त्र पहनाकर मनोकामना पूरी की जाती है.गणेशोत्सव के दौरान दस दिन अलसुबह 5:30 से काकड़ आरती होती है,और इसमे बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं .

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link