Video: गणपति पंडाल में दिख रही चंद्रयान-3 की झलक, देखिए लॉन्चिंग से लैंडिंग तक का नजारा
Sep 23, 2023, 20:46 PM IST
Ganesh Pandal Chandrayaan 3: गणेश उत्सव की देशभर में धूम हैं, सोशल मीडिया पर गणेश पंडालों के जमकर वीडियो वायरल हो रहे हैं. लेकिन गणेश पंडाल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें चंद्रयान-3 की झलक देखने को मिल रही है. यहां गणपति के डेकोरेशन में बड़े ही शानदार तरीके से चंद्रयान-3 की लॉन्चिंग से लेकर लैंडिंग तक नजारा दिखाया जा रहा है. आप भी देखिए यह शानदार वीडियो.