इंदौर की आत्मा हैं ये झांकियां, मिल मजदूरों ने आज भी रखा है जिंदा
Sep 01, 2022, 14:44 PM IST
Ganesh Visarjan Jhanki: इंदौर में निकलने वाली झांकियों निकालने का सिलसिला 98 वें साल पहले साल 1924 में शुरु हुआ था. उस वक्त के इन्दौर के सबसे बड़े उद्योगपति सर सेठ हुकुमचंद ने अपनी मिल हुकुमचंद मिल से इसकी शुरुआत की थी. आज झांकियों की संख्या करीब 28 से 30 तक पहुंच गई है. जिन्हें देखने के लिए लोग मुंबई से इंदौर आते हैं.