गंगा-जमना ग्रुप पर लगे 78 लाख से ज्यादा टैक्स चोरी के आरोप, GST टीम ने किया बड़ा खुलासा!
Ganga Jamuna Group: दमोह के गंगा-जमना ग्रुप को लेकर हमेशा कुछ ना कुछ खबरें सामने आती रहती है. इस ग्रुप पर आरोप है कि गंगा-जमना ग्रुप लाखों की टैक्स चोरी कर रहा था. जांच में 78 लाख से ज्यादा की टैक्स चोरी पकड़ी गई. 4 दिनों से 8 ठिकानों पर स्टेट जीएसटी टीम कर रही थी जांच