VIDEO: रायपुर में लुटेरों के गिरोह का आतंक, रेकी करते हुए CCTV फुटेज आया सामने
रंजना कहार Mon, 02 Dec 2024-2:33 pm,
Raipur Video: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हथियारबंद लुटेरों का गिरोह बेखौफ हो गया है. बदमाशों का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें यही बदमाश आकृति विहार से एक दिन पहले पीएस सिटी में घुसे थे. सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक ये 29 नवंबर को पीएस सिटी में रेकी करते नजर आए थे. यही हथियारबंद गिरोह 30 नवंबर को लालपुर के आकृति बिहार में देखा गया. दोनों कॉलोनियों में दहशत का माहौल है. पुलिस की गश्त पर सवाल खड़े हो गए हैं. मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है.