VIDEO: गेहूं की फसलों के बीच गांजे की खेती, 124 पौधे जब्त, आरोपी पर लगा NDPS एक्ट
Wheat opium Kheti: मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में पुलिस ने गांजे की अवैध खेती पर कार्रवाई बड़ी कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक खंडवा जिले हरसूद थाना क्षेत्र के ग्राम चैनपुर सरकार में पुलिस ने की यह कार्रवाई की है. जहां गेहूं की फसल की आड़ में गांजे की खेती की जा रही थी. आरोपी मुबारिक पठान द्वारा अवैध रूप से गांजे की खेती की जा रही थी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर गांजे के 124 पौधे जब्त किए. इससे निकलने वाले गांजे की अनुमानित कीमत करीब 3 लाख रुपए है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.