नहीं आता गरबा करना, इस वायरल वीडियो से झटपट सिख जायेंगे गरबा
Sep 27, 2022, 12:55 PM IST
शारदीय नवरात्रि का महापर्व शुरू कल से शुरू हो चूका है. नौ दिनों तक चलने वाले इस त्योहार को लेकर लोगों में उत्साह भी अलग ही देखने को मिल रहा हैं, खास कर गरबा और डांडिया को लेकर बता दें लोग जमकर गरबा और डांडिया करने के लिए खुद को तैयार कर चुके हैं. ऐसे में चलिए आपको दिखाते है ये वायरल गरबा डांस वीडियो जिसको लोग खूब पसंद कर रहे हैं....