Viral Video: दंतैल हाथी का आतंक!पटक-पटक कर बुजुर्ग को मौत के घाट उतार दिया
Gariaband Viral Video:गरियाबंद जिले में दंतैल हाथी का आतंक लगातार जारी है. जिले के पाण्डुका वन परिक्षेत्र के नागझर गांव में आज शाम खेत में काम कर रहे बुजुर्ग बिशन सिंग कंवर को हाथी ने पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया.