Gariyaband Video: तालाब में मस्ती करता दिखा 38 हाथियों का झुंड, वन अमले ने पूरे इलाके में जारी किया हाई अलर्ट
Gariyaband News: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में 38 हाथियों का एक समूह तालाब में अठखेलियां करता नजर आया. उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व क्षेत्र में हाथियों का झुंड मौजूद है. हाथियों के दल का नाम सिकासार हाथी दल रखा गया. वन अमले ने पूरे इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया है.