Video: बंदूक से लहसुन को हो रही पहरेदारी, चोरी के डर से खेत में CCTV भी लगा दिए
उज्जैन: लहसुन के बढ़ते दाम किसानों के लिए एक और राहत लेकर आए है तो दूसरी ओर यही आसमान छूते दाम आफत भी बनते जा रहे है. आफत इसलिए कि बढ़ते दामों के कारण खेतों मे चोरों ने सेंध मारी करना शुरू कर दी है. लहसुन फसल चोरी का एक मामला उज्जैन जिले के गांव कलालिया से सामने आया तो वहीं दूसरी ओर चोरी के डर के काऱण गांव मंगरोला में किसान बंदूक लिए लहसुन की फसल की पहदारी करते नजऱ आए है. इतना ही नहीं खेतों में किसान अब CCTV भी लगाने लगे है. जिससे 24 घण्टे फसलों पर निगरानी रखी जाए.