माचिस जलाते ही सिलेंडर में धमाका, दहशत में आ गया इलाका
Aug 24, 2022, 22:36 PM IST
मध्य प्रदेश के सतना जिले में रसोई गैस सिलेंडर से हुए धमाके से दहशत फैल गई. इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया है जबकि उसका घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. दरअसल, मध्य प्रदेश के सतना जिले के ग्राम बाबुपुर में बुधवार को सुबह फूलचंद प्रजापति के घर पर हुए जोरदार धमाके से गांव में दहशत फैल गई. कुछ देर तक तो किसी को कुछ समझ में ही नहीं आया कि आखिर हुआ क्या ? लेकिन जब बाद में लोग वहां पहुंचे तो उन्होंने फूलचंद को गंभीर रूप से झुलसा हुआ पाया. उसे आनन-फानन में अस्पताल भेजा गया जहां उसकी हालत नाजुक बताई जाती है.