Budget 2023-24 : आज पेश होगा आम बजट, `मेक इन इंडिया` और `वोकल फॉर लोकल` पर हो सकता है फोकस
Feb 01, 2023, 08:00 AM IST
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( Nirmala Sitharaman) आज बजट पेश करेंगी और इस बजट से आम आदमी को आयकर में छूट की उम्मीदें हैं.आपको बता दें आत्मनिर्भर भारत के लिए सरकार बड़े ऐलान कर सकती है वहीं मेक इन इंडिया (Make in India) वोकल फॉर लोकल ( vocal for local) पर भी सरकार का फोकस रह सकती है. ऐसे में आम आदमी को सरकार से तमाम तरह की उम्मीद है. आज 11 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का बजट पेश करेंगी और अधिक जानकारी के लिए देखिए पूरी वीडियो ...