जर्मन शेफर्ड डॉग ने भालू को खदेड़ा, ऐसे बचाई अपने मालिक की जान, देखें VIDEO
Nov 09, 2022, 21:33 PM IST
कांकेर जिला मुख्यालाय और आस पास के इलाकों में भालूओं की दहशत लगातार जारी है. मुख्यालाय से 10 किलोमीटर दूर लाल माटवाड़ा में दिनदहाड़े एक भालू घर की बाड़ी में घुस आया, लेकिन इस बार नजारा थोड़ा अलग था. भालू घर की बाड़ी से घर की ओर बढ़ रहा था. तभी घर में मौजूद पालतू कुत्ते ने भालू की जमकर खबर ली और उसे खदेड़ कर ही दम लिया. जिस दौरान भालू घर में घुसने की कोशिश कर रहा था. उस दौरान घर मे मौजूद थे, जिससे अनहोनी हो सकती थी, लेकिन फीमेल डॉग डेजी ने भालू को खदेड़ दिया. डॉग मालिक रोशन साहू ने इसका वीडियो बनाया. देखिए VIDEO