MP Video: अष्टमी पर गुलाल से मिला मां कालिका का आशीर्वाद, अनूठी परम्परा में हजारों श्रद्धालु हुए शामिल
MP Video: रतलाम में प्राचीन कालिका माता मंदिर पर अष्टमी की सुबह अनूठी परम्परा का निर्वाह किया गया. मां कालिका माता को अर्पित कर गुलाल गरबा में उड़ाया गया. इस गुलाल में मान्यता है कि मां कालिका का आशीर्वाद मिलता है. देखें वीडियो...