ghunghat me hockey: देसी महिलाओं ने घूंघट में खेली हॉकी, जज्बे का फैन हुआ सोशल मीडिया
Sep 06, 2022, 21:07 PM IST
ghunghat me hockey: एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इसमें कुछ महिलाएं हॉकी खेलती नजर आ रही है. खास बात ये है कि ये सभा महिलाएं घूंघट ओढ़ हॉकी खेलती नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को ट्वीटर पर Jaiky Yadav ने शेयर किया है. उन्होंने वीडियो को कैप्शन दिया है 'यकीन मानो हॉकी स्टिक से ज़्यादा वज़न घूँघट का है. राजस्थान में आयोजित ग्रामीण ओलंपिक खेल. अब लोग वीडियो में जज्बा देख कह रहे हैं चक दे इंडिया.