CCTV: कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या, गुस्साए परिजनों ने जिला अस्पताल में की तोड़फोड़, देखें वीडियो
Mar 16, 2021, 23:10 PM IST
छतरपुर: छतरपुर जिले के घुवारा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष इंद्र प्रताप सिंह परमार की बड़ामलहरा में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. अज्ञात आरोपी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. गोली लगने के बाद इन्द्र प्रताप सिंह परमार को आनन-फानन में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है. वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया जब इंद्र प्रताप परमार आयुष होटल के सामने अपने एक साथी के साथ खड़े हुए थे. इधर इन्द्र प्रताप सिंह परमार की मौत के बाद गुस्साए उनके परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. इस दौरान तोड़फोड़ भी की गई है. स्थिति को बिगड़ता देख मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. इस घटना को लेकर पूर्व सीएम और एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने दुख जताया और प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. देखिए वीडियो....