Gilahari Ka Video: प्यासी गिलहरी की क्यूट जिद के सामने झुका शख्स, वीडियो देख दिल हो जाएगा खुश
Jan 17, 2023, 13:22 PM IST
Gilahari Ka Video: सोशल मीडिया पर एक गिलहरी का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक सख्श उसे बॉटल से पानी पिलाते नजर आ रहा है. वीडियो देखकर लोग गिलहरी की क्यूट जिद से खुश हो रहे हैं और ये भी कह रहे है कि प्यासी गिलहरी के जिद के आगे इंसान झुक गया. आप भी देखें दिल खुश (heartwarming) करने वाला वीडियो...