प्यासी गिलहरीः पानी पीने के लिए तरस गई थी नन्ही सी जान, Video देख हो जाएंगे भावुक
Jan 24, 2021, 13:25 PM IST
सोशल मीडिया पर गिलहरी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक गिलहरी नजर आ रही है, जो बेहद प्यासी है. वह एक व्यक्ति के पास आती है, जिसके हाथ में बोतल है और उससे पानी के लिए गुहार लगाती है. बोतल में मौजूद पानी पीने के बाद वह शांत होती है और वहां से चली जाती है.