Viral Video: `धक-धक करने लगा` गाने पर लड़की का कमाल का डांस, इंटरनेट पर छाया वीडियो
Mar 06, 2023, 01:35 AM IST
Holi Special Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.जिसमें एक लड़की 'धक धक करने लगा' गाने पर जबरदस्त डांस कर रही है. इस डांसिंग वीडियो में देसी गर्ल ने ऑरेंज कलर की साड़ी पहनकर कमाल के डांस मूव्स किए हैं, अपने डांस से उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया है.