Amazing Dance Video: रणवीर के गाने पर लड़की की गजब परफॉर्मेंस, डांस देख इंटरनेट हो गया फैन
Jan 10, 2023, 18:06 PM IST
Girl Dance On Thug Le Thug Le Song: सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक लड़की ने रणवीर सिंह की फेमस मूवी के गाने "ठग ले ठग ले' में बहुत ही शानदार ठुमके लगाए हैं. बता दें कि लड़की ने बहुत ही जबरदस्त डांस किया है और उसका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है.