गुलाबी कुर्ती में लड़की ने छत पर दिखाई बहकी अदाएं, बोली `लठ्ठ बजवा दूंगी`!
Dec 15, 2022, 11:11 AM IST
Haryanvi Girl Dance: इन दिनों इंटरनेट पर हरियाणवी गानों पर डांस वीडियो खूब छाये हुए हैं. सपना चौधरी के हरियाणवी गानों का सुर हर किसी के सिर पर चढ़कर बोल रहा है. ऐसे में एक लड़की का बिंदास डांस वीडियो तो गदर मचा रहा है. वीडियो में लड़की गुलाबी कुर्ती पहने छत पर धमाकेदार डांस कर रही है. जो हर किसी को अपनी तरफ अट्रैक्ट कर रहा है. यूजर्स को भी बेहद पसंद आ रहा है Viral Dance वीडियो....