लड़की ने लाल लहंगा पहन `छम्मक छल्लो` पर किया बोल्ड डांस, रोड पर लगा जाम!
Nov 17, 2022, 11:11 AM IST
Girl dance on road: आजकल सोशल मीडिया पर कई डांस वीडियोज ने कहर ढा रखा है. ऐसे ही एक लड़की के डांस मूव्स ने लोगों को बार -बार देखने पर मजबूर ही कर दिया है. 'छम्मक छल्लो' सॉन्ग पर इतने जबरदस्त डांस मूव्स देख यूजर्स भी जमकर वाहवाही कर रहे हैं. लड़की का कमाल का डांस देख रोड पर ट्रैफिक लग गया. सोशल मीडिया पर भी वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है....