`52 गज के दामन` के साथ क्यूटनेश का तड़का, VIDEO देख हो जाएंगे फैन
Feb 01, 2022, 23:10 PM IST
शादियों के सीजन में बच्चे भी अपनी एक अलग मस्ती में रते हैं. ऐसी एक बच्ची सोशल मीडिया पर छाई हुई है. बच्ची '52 गज के दामन' गाने में डांस कर रही है. लोग वीडियो को देखकर कह रहे हैं कि बच्ची ने '52 गज के दामन' के साथ क्यूटनेश का तड़का लगा दिया.