अमिताभ बच्चन के गाने पर बच्ची ने दिए Cute एक्सप्रेशन, गारंटी! Video देख हो जाएंगे फैन
Aug 23, 2022, 18:55 PM IST
सोशल मीडिया पर एक बच्ची का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें अमिताभ बच्चन के गाने पर क्यूट एक्सप्रेशन दे रही है. अपने मेहमान पर एक एहसान कर गाने पर बच्ची की आंखों को देखकर लोग उसके फैन हो रहे हैं और उसे तेजी से वायरल कर रहे हैं. बता दें ये गाना मुकद्दर का सिकंदर फिल्म का है और इसे Lata Mangeshkar और Kishore Kumar ने गाया है. गाने के मूल बोल Salame Ishq Meri Jaan हैं. फिल्म में अमिताभ बच्चन मुख्य रोल में हैं.