रितेश पांडे के सुपरहिट गाने पर लड़की ने दिए क्यूट एक्सप्रेशन, लोग कहने लगे नेशनल क्रश
Dec 26, 2022, 05:00 AM IST
Ritesh Pandey Songs Reels: सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है.जिसमें एक लड़की ने रितेश पांडे के सुपरहिट गाने 'पियवा से पहिले'पर वीडियो शूट करते हुए बहुत कमाल के एक्सप्रेशन दिए हैं.बता दें कि लोगों को यह वीडियो बहुत पसंद आ रहा है. कई लोग तो कह रहे हैं कि ये नई नेशनल क्रश हैं.