शेरनी जैसी हरकत कर बदनाम हुई मुन्नी! पल भर के लिए होश खो बैठे लोग
Dec 10, 2022, 14:06 PM IST
सोशल मीडिया पर एक लड़की का मुन्नी बदनाम हुई गाने पर किया डांस देते से वायरल हो रहा है. उसके डांस स्टेप को देखकर पल भर के लिए फैन्स होस खो बैठे. कुछ लोगों ने कहा कि इसने तो शेरनी जैसी हरकत की है. आप भी देखें डांस का वीडियो