Girl Dance: सरयू नदी में डुबकी लगाने के नाम पर लड़की ने बनाई डांस वीडियो, संत समुदाय हुआ आग बबूला!
Jun 28, 2023, 09:36 AM IST
Girl Dance in Saryu River: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की राम नगरी अयोध्या में डुबकी लगाने के नाम पर सरयू नदी में उतर गई, और फिर डांस का वीडियो बनाना शुरू कर दी, वीडियो में लड़की काले कपड़े में नजर आ रही है, और जबरदस्त डांस कर रही है. जहां लोगों को लड़की का डांस पसंद आ रहा है, वहीं कुछ लोगों ने लड़की के डांस का विरोध भी किया है और कहा है कि आस्था वाली जगह पर लड़की इस तरह का अश्लील डांस कर रही है, ये हम बर्दास्त नहीं करेंगे, देखें वीडियो