Watch: स्विमिंग पूल में लड़की ने किया कुछ ऐसा, फटा रह गया लोगों का मुंह
Sep 01, 2022, 18:00 PM IST
इस महिला के डांस का वीडियो सामने आया है. वीडियो में वो पानी के अंदर मूनवॉक डांस करते हुए नजर आ रही है. वो पहले स्विमिंग पूल के पानी के अंदर फ्लोर पर डांस करती है. इसके बाद वो स्विमिंग पूल के अंदर ही उल्टी हो जाती है और फिर उल्टे होकर पैरों को ऊपर करके भी एक डांस स्टेप कर देती हैं. उनका डांस देखकर लोगों ने मुंह फटे रह गए. वीडियो सोशल मीडिया में @simba नाम के ट्वीटर हैंडल से शेयर किया गया है.