Desi Chhori Dance Video: लड़की के डांस ने उड़ा दिए सबके चेहरे के रंग, लोग बोले `तेरा कोई ना जवाब`
Mar 15, 2023, 18:58 PM IST
Desi Chhori Dance Video: (social media) सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें लड़की घूंघट ओढ़कर पर हरियाणवी गाने पर जबरदस्त ठुमके लगा रही हैं. 'तू चीज लाजवाब' गाने पर इतना शानदार डांस किया कि वीडियो देख यूजर्स भी उसकी खूब तारीफ कर रहे हैं. बता दें कि लड़की ने अपने ठुमकों से इंटरनेट पर गर्दा उड़ा दिया और ये वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा हैं. देखिए वीडियो. (watch this video)