पार्वती बन ओम नमः शिवाय गाने पर डांस कर रहा था युवक, अचानक आ गई मौत, देखिए Video
Sep 08, 2022, 12:21 PM IST
पूरे देश में जहां गणेश उत्सव की धूम है तो वहीं दूसरी तरफ देश के कई हिस्सों से डांस कलाकारों की मंच मे मौत की घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही है. अब ताजा मामला जम्मू से वायरल हुआ है. जहां स्टेज पर पार्वती बन डांस कर रहा युवक योगेश गुप्ता अचानक गिर जाता है. जिसे बाद में मृत घोषित कर दिया जाता है. देखिए Video