Viral video: Cupboard पर चढ़कर लड़की को डांस करना पड़ा भारी, वीडियो देख आपकी भी छूंट जाएगी हंसी
May 10, 2023, 10:22 AM IST
Girl Funny Video: कभी-कभी मौज-मस्ती और शरारत इस कदर भारी पड़ जाते हैं जो भुलाए नहीं भूलते. इस वीडियो में देखिये कैसे जब एक लड़की अलमारी पर चढ़कर मस्ती कर रही थी. तभी उसकी निकर अलमारी से कूदते वक्त अलमारी के Door Nob में फंस गई, उसके बाद जो हुआ वह लड़की महीनों तक नहीं भूलेगी.