Khesari Yadav Song Dance: खेसारी लाल के गाने पर लड़की का गजब का डांस ,ठुमके के दीवाने हुए लोग
Mar 05, 2023, 19:01 PM IST
Khesari Yadav Song dance:सोशल मीडिया पर इन दिनों भोजपुरी गानों की धूम मची हुई है.एक वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है .जिसमें एक लड़की खेत में भोजपुरी गाने 'पलंग सागवान पर जमकर' कमर लचकाते हुए नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर भी यूजर्स लड़की के डांस को खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर anjalirajpoot128 ने शेयर किया है.....