जींस में लड़की ने लगाए मटक -मटक के ठुमके, स्टेप्स के दीवाने हुए लोग
Nov 04, 2022, 02:01 AM IST
Bhojpuri Song Matak-Matak: बंसीधर चौधरी के भोजपुरी गाने 'मटक-मटक' में एक लड़की ने मटक -मटक के कमाल के ठुमके लगाएं हैं. बता दें कि इस लड़की का डांस लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. लोग लड़की के स्टेप्स की बहुत तारीफ कर रहे हैं.