Haryanvi Song:`पानी छलके` में लड़की बीच सड़क लगाने लगी ठुमके, सपना चौधरी की दिखी झलक
Nov 13, 2022, 23:43 PM IST
'Pani Chalke' Haryanvi Song Reels: सोशल मीडिया पर प्लेटफार्म पर एक वीडियो सामना है.जिसमें लड़की ने बीच सड़क में सबके सामने सपना चौधरी के सुपरहिट गाने 'पानी छलके' में गजब के ठुमके लगाए हैं.बता दें कि लड़की का डांस लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. लोगों का कहना है कि इनके ठुमको में सपना चौधरी की झलक दिख रही है.