रणबीर कपूर के गाने पर छोटी बच्ची ने मचाया धमाल, बीच सड़क पर किया डांस
Oct 29, 2022, 16:44 PM IST
girl dances: बच्चों के डांस के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किए जाते हैं, ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटी बच्ची बीच सड़क पर रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा के गाने ''धिनक धिन धा'' गाने पर शानदार डांस करती हुई नजर आ रही है. इंस्टाग्राम पर यह वीडियो dance.holicz पर शेयर किया गया है. आप भी देखिए बच्ची के डांस का यह वीडियो.