Jhalla Wallah में लड़की ने किया जबरदस्त डांस! ठुमको में दिखी गौहर खान सी बात
Feb 24, 2024, 16:54 PM IST
Wedding Dance Girl Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है.जिसमें 2 लड़कियां ने गौहर खान के फेमस गाने 'jhalla wallah' में कमाल के डांस कर रही हैं.बता दें कि वैसे तो इस वीडियो में दो लड़कियां डांस कर रही हैं, लेकिन इसमें एक लड़की ने बहुत ही शानदार ठुमके लगाए हैं. यहां तक कि उसके डांस स्टेप्स में गौहर खान जैसी बात भी थी.