Khesari Lal Song Dance Video: खेसारी के गाने पर लड़की ने किया शानदार डांस, वीडियो तेजी से हो रहा है वायरल
Mar 08, 2023, 01:45 AM IST
Khesari Lal Song Dance Video: भोजपुरी सिनेमा के स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का नया भोजपुरी सांग ( New Bhojpuri Song) रिलीज होने के साथ ही धमाल मचा रहा है. इस गाने पर एक लड़की का डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है . वीडियो में लड़की पार्क में गालो में रंग लगा कर भोजपुरी गाने ' पिचकारी पकड़ के' ( Pichkari Pakad Ke ) पर बेहतरीन डांस करते हुए नजर आ रही है. लड़की के क्यूट डांस स्टेप्स ने यूजर्स को दिवाना बना दिया है . देखें Viral Video....