Haryavi Song: `पानी छलके` में इस लड़की ने किया शानदार डांस, लोग बोले-सपना की आ गई आत्मा
Dec 13, 2022, 12:52 PM IST
Sapna Choudhary Pani Chalke Song: सोशल मीडिया पर एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है.जिसमें एक लड़की ने सपना चौधरी के सुपरहिट गाने 'पानी छलके' में गजब के ठुमके लगाए हैं.बता दें कि यह डांस लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. डांस देखने बाद लोगों का कहना है कि इसमें सपना की आत्मा आ गई.