लड़कियों का Bollywood Song `कजरा रे`पर धमाल, यूजर्स बोले दिला दी ऐश्वर्या की याद!
Nov 02, 2022, 11:22 AM IST
Girls dance: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक डांस वीडियो धमाल मचा रहा है. 'कजरा रे' सॉन्ग पर लड़कियों के शानदार डांस ने हर किसी का मन मोह लिया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो लड़कियां बॉलीवुड के फेमस सॉन्ग पर कमाल का डांस करती नजर आ रही हैं. पिंक लहंगे में लड़कियों का लुक यूजर्स पर बिजली गिरा रहा है. सोशल मीडिया पर भी वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है. आप भी देखे दमदार वायरल डांस वीडियो....