रात में छत पर लड़कियों ने लगाया यूपी वाला ठुमका, थिरक उठे यूजर्स
Oct 12, 2022, 11:33 AM IST
Girls dance: आजकल सोशल मीडिया पर डांस वीडियो खूब छा रहे हैं. ऐसे ही इस डांस वीडियो को देख आपका दिन बन जायेगा. गोविंदा के फेमस सॉन्ग 'यूपी वाला ठुमका' पर लड़कियों ने जमकर कमर मटकाई है. छत पर शानदार डांस ने जनता को अपना दीवाना बना दिया. बॉलीवुड सॉन्ग पर लाजवाब डांस हर किसी का मन मोह रहा है. सोशल मीडिया पर भी वीडियो धमाल मचा रहा है...