Kajol की याद दिला रही ये लड़कियां, `साजन जी घर आये` सॉन्ग पर गिराई बिजली
Oct 31, 2022, 16:33 PM IST
Girl Dance in Lehenga: सोशल मीडिया पर बहुत से डांस वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. जिनमें से एक ये वीडियो भी है, बॉलीवुड सॉन्ग पर दो लड़कियों का डांस वीडियो कहर बरपा रहा है. काजोल के फेमस सॉन्ग 'साजन जी घर आये' पर लड़कियों के खूबसूरत डांस ने हर किसी का मन मोह लिया है. शानदार डांस देख यूजर्स को भी काजोल की याद आ गयी. सोशल मीडिया पर भी वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है. आप भी देखिए लाजवाब वायरल डांस....